Friends Forever Status in Hindi
बड़ी अजीब सी बादशाही है दोस्तों के प्यार में ,
ना उन्होंने कभी कैद में रखा ,
न हम कभी फरार हो पाए..!!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती ,
इश्क से ज़िन्दगी खत्म नहीं होती ,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का ,
तो ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..!!
रहे सलामत जिंदगी उनकी ,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है ,
ऐ – खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भर दे ,
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है …!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है जो तू कबुल है
तो तेरा सब कुछ कबुल है ..!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त..,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार न बदले ..!!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है ,
क्योकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता…!!
अगर किसी दिन रोना आये तो कॉल करना ,
हँसाने की गारंटी नहीं देता हूँ ,
पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर ..!!
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो ..
क्योकि दुश्मनी तुम सह नहीं पाओगे ..!!
दिल में एक शोर सा हो रहा है ,
बिन आपके दिल बोर हो रहा है ,
बहुत कम याद करते हो आप हमें ,
कही ऐसा तो नहीं की,
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो रहा है ..!!
[junkie-alert style=”white”] Also Read: Friendship Love Quotes [/junkie-alert]
Attitude Friendship Status in Hindi
दूर रहकर हमसे वास्ता रखना ,
मुलाकात न सही बातों का सिलसिला चालू रखना ,
छू लो आसमां को तुम ,हमारी यही तमन्ना है ,
पर हम तक वापस आने का रास्ता बनाये रखना ..!!
गुनाह करके सजा से डरते है ,
जहर पी के दवा से डरते है
दुश्मनों के सितम का खोफ नहीं हमें ,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है ..!!
रफ़्तार कुछ ज़िन्दगी की यु बनाये रखी है हमने ,
की दुश्मन भले आगे निकल जाये पर दोस्त कोई पीछे ना छुटेगा ..!!
दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले ..
कमबख्त हर बात पर कहते है की तुझे छोड़ेंगे नहीं ..!!
ऐ दोस्त तेरे तो हजारो रूप है …
में तो समझ नहीं पाया तुझे ,बस इतना पता है की तू जैसा भी है बहुत खूब है ..!!
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे ,
इन अच्छो की भीड़ में हमे न भुला देना हम कहाँ आपको बार – बार मिलेंगे ..!!
ज़माने की नजर में अकड़ के चलना सीख ले ऐ दोस्त ,
मोम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे ..!!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो ,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना …!!
आज मेरी नीलामी हो रही थी ज़िन्दगी की ,
सारे ख़ुशी के पल दोस्ती ने ,
और सारे गम के पल इश्क ने खरीद लिए ..!!
सबसे अच्छा मेरा यार है ,
उसकी हर एक शायरी में प्यार है ,आये न अगर sms उसका तो मेरा मोबाइल रखना बेकार है ..!!
Dosti Attitude Status in Hindi
नजरे चुराकर नजरे चुरा मत लेना ,
दोस्त्त बनाकर दुश्मन बना मत देना ,माना की तुमसे बहुत दूर रहते है हम ,
इसी बात का बहाना बनाकर भुला मत देना ..!!
चाँद को अकेले में शर्म आती होगी ,
बात कुछ तुम्हारी भी समझ में आती होगी ,
जब भी जिक्र होता होगा स्मार्ट दोस्तों का ,
तुम्हे मेरी याद बहुत आती होगी .!!
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा ,
मेरा ख्याल तेरे पास होगा ,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें ,
तुम्हे हमारे करीब होने का एहसास होगा ..!!
प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है !
हर वक्त इन्तहा की घडी साथ होती है ,
वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना ,
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती है ..!!
हर सपना ख़ुशी का पूरा नहीं होता ,
कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता ,
जो रोशन करता है सब रातों को ,
वो चाँद भी तो हर बार पूरा नहीं होता ..!!
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम ,
दुनिया के गमो को भी जानते है हम,आप जैसे दोस्तों का सहारा है ,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते है हम ..!!
दोस्ती इंसान की जरुरत है !
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है ,
आपके प्यार की वजह से जिन्दा हूँ !
वरना खुदा को भी हमारी जरुरत है ..!!